Native Ad Publishers Hindi Blogger Ke liye


क्या आप जानते हैं कि Native Advertising Networks कौन-कौन से हैं? आज हम इस लेख Low Traffic Website के लिए अच्छे Native Ad Publishers के बारे मे बात करेंगे।

Best Native Ad Networks Indian Traffic के लिए:


अगर Native Advertisement की बात करे तो:-
Native ad, Content के हिसाब से होता है यानि जैसा Content वैसा Ad, 
Native Ads, आपके Website Readers को Unusual लगे बिना आपके Website Content के बीच में मिला हुआ होता है।

Native Advertising Hindi Publishers Ke liye


ऐसे ही Native Ad Networks के बारे मे यहाँ जानें, जिन्हें आप Website पर लगाकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

Content Ad Network Hindi Publishers Ke Liye:


AdNow:


Adnow AdSense की तरह ही एक Advertising Network है, जिसमे आपको Ads अपके Related Post की तरह ही Show होते है। जिससे आपके Ads Click मे बढोतरी होगी और आपकी Income भी काफी अच्छी होगी।

यह CPM/CPC पर based है और इसका Minimum Payout $20 है जिसे आप PayPal या Bank Wire Transfer के Through ले सकते है।

Propeller:


Propeller Ad एक CPM based Ad Network है। यह आपको 1000 Ad impression पर Pay करता है। तो अगर आपके ब्लोग पर अच्छा Traffic है तो आप इस से अच्छी Earning कर सकते हैं।

आपको Pop under ads, banner ads और mobile Advertising Ads मिल जाते है।


 Short URL Se Paise Kamaye

Taboola:


Taboola Native Advertising के लिए जाना जाता है ये अपने advertisers की website को traffic भेजने और इसी से Publishers को कमाई करने का तरीका उपलब्ध करता हैं।

आप भारतीय traffic के लिए भी Taboola को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Outbrain:


Outbrain की शुरुआत वर्ष 2006 मे हुई, जब आप Quality Advertising की बात हो तो यह नेटवर्क इसमें सबसे ऊपर आता है।

Outbrain अपनी ad quality का काफी ख्याल रखता है और केवल उत्पाद आधारित विज्ञापनों को कम शामिल करता है ताकि वे आपके आपके readers के user experience को भी बेहतर बनाये रख सके।

➥ Fast Approval Ad Networks For New Bloggers

Media.net:


Media.net Bing और Yahoo का Advertisement Network है। अगर आपके Blog पर US और UK से ज्यादा Traffic आता है तब आपके लिए Media.net एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

बहुत सारे Users आज Media.net का इस्तेमाल कर अच्छी Earning भी कर रहे हैं।
------------------------------
तो आप ऊपर के किसी भी Native Ad Program को Join करे और Paise कमाए। आप हमे जरूर बताये आपको हमारा यह लेख "Native Ad Networks in Hindi" कैसी लगी.?

अगर आपके पास भी हिंदी ट्रैफिक वाले वेबसाइट के लिए Content Ad नेटवर्क के बारे में जानकारी हैं तो हमे Comment में जरूर बताए।


loading...

Post a Comment

0 Comments